4 मार्च, को 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें- जी०डी० पांडे
गाजियाबाद। प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना, उ0प्र0 गाजियाबाद क्षेत्र, गाजियाबाद जी0 डी0 पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद गाजियाबाद एवं हापुड़ के कारखाना अधिनियम, 1948 के अर्न्तगत पंजीकृत कारखानों के समस्त दखलकार / प्रबन्धकों के संज्ञान में लाया जाता है कि सभी अपने - अपने कारखानों में प्रत्येक वर्ष की भॉति दिनांक 4 मार्च, 2020 को 49वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनायें और सुरक्षा सप्ताह का भी आयोजन करें, जिसमें सुरक्षा गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन करके सुरक्षा संबंधी नियमों, विधियों, प्रबन्धों व उपायों से कर्मकारों को अवगत करायें। कारखानों के मुख्यद्वार व विभागों में सेफ्टी बैनर्स तथा पोस्टर्स भी लगायें तथा सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ भी पढ़वायें। साथ ही कृत कार्यवाही का विवरण प्रभारी सहायक निदेशक कारखाना गाजियाबाद तथा उप निदेशक कारखाना उ0प्र0 गाजियाबाद के कार्यालय में अवश्य प्राप्त करा दें।